हमीरपुर: जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के न मिलने आने पर खुद को गोली मार ली. ग्रामीण आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुस्करा थाना के उपनिरीक्षक नंदकिशोर यादव के अनुसार गहरौली गांव निवासी आशिक राजपूत मंगलवार वैलेंटाइन डे को अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और उससे मिलने की कोशिश की. लेकिन जब प्रेमिका नहीं मिली तो वो उसके घर वालों को परेशान करता रहा. इसके बाद जब लड़की के घर वालों ने आशिक राजपूत को अपने घर जाने को कहा तो उसने तमंचे से खुद के सीने में गोली मार ली. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. गांव के लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, आशिक के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि उनके भतीजे को गोली लगी थी, जिसे कानपुर जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है.