उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: महाराष्ट्र से आये दम्पत्ति में कोरोना के लक्षण की आशंका से मचा हड़कम्प - दम्पत्ति को किया घर पर आइसुलेट

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में महाराष्ट्र से आये दम्पत्ति में कोरोना का लक्षण पाया गया है. वहीं अस्पताल में आइसुलेट की व्यवस्था नहीं होने पर उनके घर पर ही 7 दिन के लिए आइसुलेट करवाया गया है. लेकिन दंपत्तियों पर ना तो स्वास्थ्य विभाग की और न ही प्रशासन की कोई निगरानी है.

दम्पत्ति में कोरोना के लक्षण
दम्पत्ति में कोरोना के लक्षण पाए मिलने पर घर पर में आइसोलेट किया गया.

By

Published : Mar 26, 2020, 8:13 AM IST

हमीरपुर:जिले में महाराष्ट्र से आया एक दम्पत्ति को कोरोना संदिग्ध पाये जाने से हड़कम्प मच गया. जिसके बाद अस्पताल में आइसोलेट की व्यवस्था नहीं होने पर डॉक्टरों ने दोनों की जांच कर उन्हें उन्हीं के घर में आइसोलेट किया है.

घर पर किया गया 7 दिन के लिए आइसुलेट
जिले के बड़ी आबादी वाले राठ कस्बे में महाराष्ट्र के सांगली से आये एक दम्पत्ति में कोरोना होने की खबर के बाद हड़कंप मचा गया. बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पति-पत्नी अपनी जांच करवाने के लिए पहुंचे थे. दोनों बुखार और इंफेक्शन से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने प्राथमिक जांचों और लक्षणों में इनको कोरोना संदिग्ध पाया और दोनों को अस्पताल में आइसुलेट की व्यवस्था न होने के कारण उनके घर पर ही 7 दिन के लिए आइसुलेट करवाया.

दम्पत्ति में कोरोना के लक्षण मिलने पर घर में आइसोलेट किया गया.

दोनों ही मरीज पति-पत्नी है और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. जो यहां सुनार की दुकान पर सोने चांदी की कारीगरी का काम करते हैं. जो अभी एक हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र से लौट कर आये हैं. मरीजों का न ही कोई सेम्पल टेस्ट लिया गया है और न ही जांच के लिए भेजा गया है. मरीजों को उनके घर मे ही सात दिन के लिए आइसुलेट कर दिया गया है. दोनों के ऊपर न ही स्वास्थ्य विभाग की और न ही प्रशासन की कोई निगरानी है, जिससे कस्बे के लोग डरे हुए हैं.

लोगों का कहना है कि दोनों को तुरंत आइसुलेट में रिफर कर इनका सेम्पल टेस्ट करवाना चाहिए. जो भी लोग इनके सपंर्क में आये हैं उनकी भी जांच करवानी चाहिए. फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है, जिससे जनपद में स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-भदोही में कोरोना के मिले 2 संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग ने किया क्वारंटाइन

महाराष्ट्र के सांगली जिले से आये हुए है. उनकी जांच के दौरान संदिग्ध नजर आने पर उनको उनके घर पर ही आइसोलेट किया गया है.
डॉ आर. के. कटियार, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राठ हमीरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details