हमीरपुर: लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक कार्यक्रम रद्द दिए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने विवाह भी स्थगित कर दिया है. इसी बीच जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने शादी की. इस विवाह में वर और वधु दोनों की ओर से मात्र सात लोग सम्मिलित हुए थे. वधु पक्ष ने दूल्हे को संत रामपाल की लिखी किताब भेंट की.
हमीरपुर: लाॅकडाउन में हुई शादी, उपहार में मिली किताब
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान अपनी शादी रचाई. शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इस मौके पर दूल्हे को संत रामपाल की लिखी किताब उपहार के रूप में दी.
लॉकडाउन के बीच संपन्न की शादी
उन्होंने बताया कि उनकी शादी में वर-वधू पक्ष से मात्र सात लोग शामिल हुए और उनका विवाह महज 17 मिनट में संपन्न हो गया. वधु पक्ष की ओर से उन्हें संत रामपाल की लिखी किताब "जीने की राह" भेंट की गई है. करन बताते हैं कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया. वहीं दूसरी ओर सादगी के साथ हुए इस विवाह पर वर-वधु पक्ष के सभी लोगों ने खुशी जताई.