हमीरपुर: जिले के छानी बुजुर्ग गांव में सैनिटाइज जयमाला पहनाने के बाद दूल्हा दुल्हन एक दूजे के हुए. दूल्हे के साथ उसके पिता समेत पांच लोग बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ शादी कार्यक्रम संपन्न हुआ.
हमीरपुर: लॉकडाउन में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान - maintaining social distance
हमीरपुर में लॉकडाउन के दौरान एक जोड़े ने शादी रचाई है. दूल्हा समेत पांच लोग बाराती बनकर दुल्हन के घर पहुंचे और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शादी की रस्मों को पूरा किया.
लॉकडाउन के बीच छानी बुजुर्ग गांव में बिना बैंड बाजा केवल पांच बारातियों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ. शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए दूल्हा-दुल्हन के अलावा उनके माता पिता और रिश्तेदार मौजूद रहे. लॉकडाउन से घोषित होने से पहले ग्राम प्रधानाध्यापक कामता प्रसाद पांडेय के लड़के शिवाकांत पांडेय का विवाह छानी बुजुर्ग गांव निवासी प्रिया के साथ तय हुआ था.
दोनों पक्षों ने 19 अप्रैल को शादी की तिथि निर्धारित की थी. इसके बाद लॉकडाउन घोषित हो गया. लॉकडाउन में बरात ले जाना असंभव था. ऐसे में दूल्हा उसके पिता और भाई समेत पांच लोग बाराती बनकर दुल्हन के घर पहुंचे. लड़की पक्ष के लोगों ने पांचों बारातियों को सैनिटाइज करने के बाद उन्हें मास्क भी बांटे. सोमवार को विदाई का भी कार्यक्रम भी बेहद सादगी के साथ संपन्न हो गया.