हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को भरुआ सुमेरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर खत्म हुई. ईवीएम में कैद नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ, जिसमें भाजपा प्रत्याशी के भाग्य ने उनका साथ दिया और उन्होंने 17,771 वोटों से जीत दर्ज की. बता दें कि भारी बारिश के बीच स्ट्रांग रूम को खोला गया था. 14 टेबल लगाई गई थी. मतगणना 30 चक्रों में संपन्न हुई. मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की थी.
हमीरपुर उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी ने दर्ज की जीत - hamerp[ur news
यूपी के हमीरपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह 17771 वोटों से जीते.
उपचुनाव के लिए 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना.
हमीरपुर उपचुनाव की मतगणना पूरी, बीजेपी विधायक ने दर्ज की जीत
- पहले राउंड में बीजेपी के युवराज सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरदीपक निषाद से 343 वोटों से आगे थे.
- दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हुई तो बीजेपी प्रत्याशी युवराज 903 वोटों से आगे थे.
- सपा प्रत्याशी डॉक्टर मनोज प्रजापति 2521 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे.
- तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हुई तो बीजेपी प्रत्याशी युवराज 1020 वोटों से आगे हो गए.
- वहीं 4,077 वोटों के साथ सपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर काबिज रहे.
- पांचवें राउंड में बीजेपी के युवराज 2161 वोटों से आगे. 6625 वोटों के साथ सपा के डॉक्टर मनोज प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे.
- आठवां राउंड में बीजेपी के युवराज 2,446 वोटों से आगे. 11855 वोटों के साथ सपा के डॉक्टर मनोज प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे.
- 10 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह 3,277 वोटों से आगे रहे.
उपचुनाव में हुई 48.10 प्रतिशत वोटिंग
- हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को हुए उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी मैदान में थे.
- मुख्य रूप से भाजपा से युवराज सिंह, कांग्रेस से हरदीपक निषाद, सपा से डॉक्टर मनोज प्रजापति और बसपा से नौशाद अली मैदान में ताल ठोक रहे थे.
- बता दें कि बारिश के चलते उपचुनाव में 48.10 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिस कारण नतीजों को लेकर सभी प्रत्याशी भारी पशोपेश में थे.
- उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को भरुआ सुमेरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर हुई.
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:32 PM IST