उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

834 पुलिसकर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सचान

जिले में गुरुवार को 834 पुलिसकर्मियों व होमगार्ड्स को कोरोना का टीका लगाया गया. इसकी शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में टीका लगवाकर की.

corona vaccine given to policemen in hamirpur
834 पुलिसकर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका.

By

Published : Feb 12, 2021, 9:05 PM IST

हमीरपुर : कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के दूसरे दौर में गुरुवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स (पुलिस व होमगार्डस) का टीकाकरण किया गया, जिसमें 1374 के सापेक्ष 834 को टीके लगाए गए. इसमें 70 महिलाएं व 764 पुरुष कर्मी थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि जनपद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को 11 सत्रों में टीकाकरण किया गया था. फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों को टीके लगने थे. सभी को एक दिन पूर्व सूचना भेज दी गई थी.

अपर एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर लगवाया टीका
आठ स्वास्थ्य केंद्रों में 1374 लोगों के टीका लगाने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 834 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए. इसकी शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने टीका लगवाकर की. उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया और आधे घंटे तक आब्जर्वेशन में रहे. इस दौरान उन्होंने सदर कोतवाल तारा सिंह पटेल व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कार्ड लेकर विजय चिन्ह दिखाते हुए दूसरों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया. सीओ सदर अनुराग सिंह, सदर कोतवाल तारा सिंह पटेल, स्वाट टीम प्रभारी बृजेशचंद्र, सीएफओ राहुल पाल, इंसपेक्टर केपी सिंह, उमापति मिश्रा समेत अन्य लोगों ने अपनी टीम के साथ केंद्रों में पहुंचकर कोरोना टीका लगवाया.

सबसे ज्यादा मौदहा में पुलिसकर्मियों ने लगवाए टीके
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राम अवतार ने बताया कि कुरारा में 124 के सापेक्ष 92, सुमेरपुर में 125 के सापेक्ष 90, मौदहा में 250 के सापेक्ष 170, मुस्करा में 125 के सापेक्ष 55, सरीला में 125 के सापेक्ष 77, राठ में 250 के सापेक्ष 155, जिला अस्पताल (पुरुष) में 250 के सापेक्ष 117, जिला महिला अस्पताल में 125 के सापेक्ष 78 लोगों के टीके लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details