हमीरपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के निर्देश पर बुधवार को जेल में आए कुल नए 42 बंदियों समेत तीन अन्य बंदियों और तीन बंदी रक्षकों की कोरोना जांच स्वास्थ्य टीम ने की.
हमीरपुर जिला कारागार में हुई बंदियों की कोरोना जांच - हमीरपुर में कैदियों की कोरोना जांच
यूपी के बरेली में बुधवार को जिला जेल में कुल 48 कैदियों की जांच की गई. कोविड 19 की जांच डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के निर्देश पर की गई. इस दौरान जेल के चिकित्सक डाॅ. शिवशास्त्री और फार्मासिस्ट अजीत सचान समेत जेल प्रशासन मौजूद रहा.
जेलर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जेल में एक क्वारंटाइन बैरक बनाई गई है. इस बैरक में नए बंदियों को रखा गया है. बैरक में अभी तक कुल 41 पुरूष बंदी आए थे. इन सभी की जांच बुधवार को स्वास्थ्य टीम के द्वारा की गई है. इसके साथ ही एक नई महिला बंदी की भी कोरोना जांच की गई है. जेलर ने बताया कि सभी बंदियों के अलावा जेल के तीन बंदी रक्षकों की भी कोरोना जांच की गई है.
जेल में कुल 48 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिला अस्पताल के लैब टैक्नीशियन संतोष कुमार की टीम ने जेल पहुंचकर सैंपलों को एकत्रित किया. इस दौरान जेल के चिकित्सक डाॅ. शिवशास्त्री और फार्मासिस्ट अजीत सचान समेत जेल प्रशासन मौजूद रहा.