हमीरपुर:जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जिंदगी-मौत से जूझ रहे लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता की शनिवार को इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई. अधिशाषी अभियंता में 21 जुलाई को कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें कानपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जनपद में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है.
हमीरपुर: कोरोना की चपेट में आए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की मौत - हमीरपुर कोरोना अपडेट
यूपी के हमीरपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की मौत हो गई.
जिले में शनिवार को भी अलग-अलग जगहों के आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिन्हें सुमेरपुर भेजा जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के 58 वर्षीय अधिशाषी अभियंता में 21 जुलाई को कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिन्हें कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी रिकवरी मुश्किल हो गई और शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई. जनपद में कोरोना से अब तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि अधिशाषी अभियंता हाइपरटेंशन, डायबिटीज के भी रोगी थे. साथ ही उन्हें सांस का भी रोग था, जिसकी वजह से कोरोना से उनकी रिकवरी मुश्किल हो गई. शनिवार को कानपुर के मेडिकल कॉलेज में अधिशाषी अभियंता की मौत हो गई.
सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि शनिवार को जनपद में अलग-अलग कोरोना के एंटीजन टेस्ट में छह और आरटीपीसीआर से दो लोगों के कोरोना से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है. भिलावां में पुन: एक और मरीज मिला है, जिसके बाद इस इलाके के 28 और संभावित लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जनपद में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 319 हो गई है. वहीं जनपद में कोरोना से अब तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है.