हमीरपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से बंद चल रहे प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है. प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अब घर पर ही मिड-डे-मील की व्यवस्था कराई जाएगी. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों के खातों में कन्वर्जन कास्ट भेजी जाएगी. वहीं बच्चों को नि:शुल्क राशन देने का काम भी सरकारी राशन की दुकानों से किया जाएगा.
हमीरपुर: घर पर ही बच्चों को मिलेगा मिड-डे-मील, खाते में भेजे जाएंगे पैसे
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है. दरअसल अब छात्रों के घर पर ही मिड-डे-मील की व्यवस्था कराई जाएगी. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों के खातों में कन्वर्जन कास्ट भेजी जाएगी.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि आगामी 30 जून तक सभी बच्चों के अभिभावकों की खाता संख्या दर्ज कर ली जाएगी. इसमें कन्वर्जन कास्ट को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक 4.97 रुपये के हिसाब से प्रति बच्चे की कन्वर्जन कास्ट अभिभावकों के खातों में भेजी जाएगी. वहीं तीन किलो राशन भी मिलेगा. इसी तरह से कक्षा 6 से 8 तक 7.45 रुपये के हिसाब से कन्वर्जन कास्ट मिलेगी. इन बच्चों को साढ़े चार किलो प्रतिमाह के हिसाब से राशन मुहैया कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि रविवार और राजकीय अवकाश को छोड़कर कुल 76 दिनों का पैसा अभिभावकों के खातों में भेजा जाएगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभिभावकों का बैंक खाता जुटाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. आगामी 30 जून तक यह सभी खाते एकत्र करने के बाद धनराशि को भेजा जाएगा.