हमीरपुर : जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुमेरपुर कस्बे में सड़क हादसा हो गया. मामला फैक्ट्री एरिया चौकी के सामने का बताया जा रहा है. जहां ड्यूटी कर रहे एक सिपाही को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया, जहां हैलेट में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ड्यूटी कर रहे सिपाही को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - यूपी के हमीरपुर जिले
यूपी के हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार रात सड़क हादसे में एक सिपाही घायल हो गया. इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, जौनपुर जनपद के सिकरारा थानाक्षेत्र के चौरा मोहनदास गांव निवासी सर्वेश कुमार पाल (27) पुत्र हरीनाथ पाल पुलिस ट्रेनिंग के बाद वर्ष 2018 में पहली तैनाती हमीरपुर के सुमेरपुर थाने के फैक्ट्री एरिया चौकी में मिली थी. फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज राहुल मिश्रा ने बताया कि 'शुक्रवार की रात करीब 1:00 बजे सर्वेश चौकी के सामने ही ड्यूटी दे रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा. चीख पुकार सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. जहां हैलेट में सुबह 5:00 बजे उसकी मौत हो गई. सिपाही अभी अविवाहित था. अचानक हुई इस घटना से उसके माता-पिता सहित परिजनों में कोहराम मच गया है.'
यह भी पढ़ें : कंपनी के केयरटेकर ने महिला कर्मचारी से कहा- एक रात मेरे साथ बिताओ, FIR दर्ज