उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने चिन्मयानंद को लेकर भाजपा पर कसा तंज - कांग्रेस नेता ने चिन्मयानंद पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और कद्दावर नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे. भाजपा और चिन्मयानंद पर निशाना साधते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी की सरकार बिना चाल, चरित्र और चेहरे वाली सरकार है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.

By

Published : Sep 18, 2019, 11:36 PM IST

हमीरपुर: जिले की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में अब सिर्फ पांच दिन बाकी हैं. ऐसे में चुनावी घमासान जोर पकड़ चुका है और राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ताकत झोंक रही हैं. बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और कद्दावर नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर तीखे प्रहार किए.

जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने क्या कहा-
  • भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और गुंडाराज में भारी बढ़ोतरी हुई है.
  • भाजपा के राज में अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
  • लगातार लोगों के रोजगार छिन रहे हैं और सरकार नये रोजगार सृजन करने में असमर्थ है.
  • श्रम मंत्री संतोष गंगवार अपनी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए युवाओं की योग्यता की कमी बता रहे हैं.
  • सरकार में ऊंची पहुंच रखने वाले लोग महिलाओं का शोषण कर रहे हैं.
  • महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है.
  • आने वाले उपचुनावों में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी.
  • जनता उपचुनाव में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मतदान करेगी.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में नदियां हुईं बेकाबू, वीडियो में देखें डूबते घर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है और सरकार सिर्फ अपनी नाकामियां छिपाने में लगी है. उन्होंने कहा कि जीडीपी के आंकड़ों में आई गिरावट इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि देश सुरक्षित नहीं बल्कि असुरक्षित हाथों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details