उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कलेक्ट्रेट की नाक के नीचे हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन - hamirpur code of conduct violation

यूपी के हमीरपुर में सदर विधानसभा के लिए 23 सितंबर को उपचुनाव होना है. वहीं आचार संहिता को लगे हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन आंबेडकर उद्यान के प्रवेश द्वार में लगी पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों को अभी तक ढका नहीं गया है.

कलेक्ट्रेट की नाक के नीचे हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Aug 29, 2019, 1:37 PM IST

हमीरपुर: जिले की सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम प्रबंध किए हैं, लेकिन आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का दावा करने वाले जिला प्रशासन की नाक के नीचे ही आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.

आचार संहिता का खुलेआम हो रहा उल्लंघन.

पढ़ेें: विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू, सुरक्षा चाक-चौबंद

जिले में खुलेआम उड़ाई जा रहीं आचार संहिता की धज्जियां

  • जिले की सदर विधानसभा पर 23 सितंबर को उपचुनाव होना है.
  • बाहुबली विधायक अशोक सिंह चंदेल को हाईकोर्ट द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई थी सीट.
  • वहीं कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित अंबेडकर उद्यान के प्रवेश द्वार में लगी पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों को अभी तक ढका नहीं गया है.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. आचार संहिता का पालन कराने से संबंधित अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. वहीं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरे जनपद में मानकों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है.
अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details