उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में सीएम योगी ने की चुनावी जनसभा, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गुरुवार को सीएम योगी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के सभी किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक मदद सरकार द्वारा मिलेगी और बुंदेलखंड की धरती पर डिफेंस कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है.

सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Sep 19, 2019, 7:53 PM IST

हमीरपुर:सीएम योगी ने गुरुवार को हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आजादी के बाद से उपेक्षा का दंश झेलने वाले बुंदेलखंड के किसानों की तरक्की के लिए पीएम मोदी ने साहसिक फैसला लिया है.

सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित.

किसानों को हर साल छह हजार रुपए की मिलेगी आर्थिक मदद
उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना से लघु व सीमांत किसानों के साथ सभी किसानों को जोड़ने का फैसला लिया. अब बुंदेलखंड के सभी किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक मदद सरकार द्वारा मिलेगी.

370 के नाम के कलंक को मोदी सरकार ने हटाया
उन्होंने कहा कि भाजपा जाति एवं धर्म की राजनीति नहीं करती. भाजपा सबका साथ सबका विकास पर विश्वास रखती है. मुस्लिम महिलाओं का दर्द समझते हुए पीएम मोदी ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को मिटाने का काम किया है. इसके अलावा भारत माता के माथे पर 370 के नाम का जो कलंक 70 सालों से लगा था, उसे भी मिटाने का काम मोदी सरकार ने किया है.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने चिन्मयानंद को लेकर भाजपा पर कसा तंज

बुंदेलखंड की धरती पर बनेगा डिफेंस कॉरिडोर
यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार की समस्या बुंदेलखंड में बहुत बड़ी है. इसलिए बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है. बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास तेजी से हो इसके लिए एक्सप्रेसवे भी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड की धरती का युवा सरहद पर शहादत ही नहीं देगा, बल्कि बुंदेलखंड की धरती पर तोप और फाइटर प्लेन भी बनेगा जो दुश्मनों पर गरजने का काम करेंगे.

जनसभा के दौरान ये लोग रहे मौजूद
जनसभा में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, यूपी सरकार में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंत, बांदा सांसद आरके पटेल, हमीरपुर महोबा संसदीय सीट से सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल समेत आदि नेता मंच पर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details