हमीरपुरः जिले में लॉकडाउन के दौरान चोरी-चोरी महंगी कीमत में बेची जा रही शराब की सूचना पर आबकारी टीम ने बंद शराब की दुकानों को सील कर दिया. आबकारी विभाग की मिलीभगत से बंद शराब की दुकानों से बिक्री का आरोप लगने पर जिला प्रशासन हरकत में आया.
जिला प्रशासन ने आबकारी विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिस पर अमल करते हुए आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों में सील लगाना शुरू कर दिया है. जिले में 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही सभी शराब दुकानें बंद हैं.