हमीरपुर: 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार यानी आज मतदान हो रहा है. शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. पंचायत चुनाव के नामांकन से शुरू हुआ हिंसा, मारपीट का दौर अभी थमा नहीं है. सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चल रही खींचतान शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान आपसी झड़प तक पहुंच गई. हमीरपुर मेंचुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले. इस दौरान दोनों पक्षों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. मामला बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को शांत कराया.
जिले के सुमेरपुर विकासखंड परिसर में मतदान शुरू होते ही सबसे पहले भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूजा सिंह 11 बीडीसी सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंची. इसी दौरान सपा समर्थित प्रत्याशी जयनरायन सिंह यादव अपने समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ मतदान करने जा रहे थे. तभी हाईवे पर श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के पास मौजूद भाजपा समर्थकों से सपा समर्थकों की झड़प हो गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें सपा प्रत्याशी की स्कॉर्पियो और भाजपा समर्थक की कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा सपा प्रत्याशी जयनरायन और उनके बीडीसी भाई राजनारायन को भी चोटें आईं हैं. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष शांत हो गए. सपा समर्थकों को जहां तपोभूमि के पास रोक दिया गया, वहीं भाजपा समर्थक गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने डटे रहे. इसके साथ ही सपा प्रत्याशी और उनके भाई को मतदान परिसर में प्रवेश कराया गया. हालांकि अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.