हमीरपुरः मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी बांध गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते एक कच्चे मकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे वहां पर मौजूद एक आठ वर्षीय बच्चे की आग से झुलस कर मौत हो गई. वहीं, मकान के अंदर रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया.
मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी बांध गांव निवासी जगदेव यादव के कच्चे मकान में गुरुवार को अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. मकान के अंदर मौजूद जगदेव यादव के पुत्र ऋषभ(8) की आग से झुलसकर मौत हो गई. मृतक बालक के परिजनों ने बताया कि मृतक ऋषभ अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. वहीं, अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मृतक बालक की मां गीतारानी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.