उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: बीमारियों से बचाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, दवा का हो रहा छिड़काव - ग्राम स्वास्थ्य समिति

हमीरपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बारिश के मौसम में दूसरी संक्रामक बीमारियों ने जनमानस की परेशानी बढ़ा दी है. खासतौर पर डेंगू बुखार की दस्तक ने कोरोना के बाद सबसे ज्यादा दिक्कतें खड़ी कर दी हैं.

chemical spraying to prevent dengue
हमीरपुर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया.

By

Published : Aug 18, 2020, 2:43 PM IST

हमीरपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. आम लोगों को डेंगू बुखार के कारण और निवारण को लेकर जागरूक किया जा रहा है. ग्राम स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.

हमीरपुर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया.

उमस भरी गर्मी ने इस वक्त आम जनमानस को परेशान कर रखा है. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के बाद अचानक निकलने वाली धूप बेचैनी पैदा किए हुए है. इसकी वजह से बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसी के साथ ही पानी के भराव की वजह से पैदा होने वाली मच्छरों की वजह से मलेरिया के साथ-साथ डेंगू बुखार भी पांव पसार रहा है, जिससे निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना है.

ग्रामीण इलाकों में ग्राम स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से एंटी लार्वा दवा का घर-घर और गली-गली में छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि लोगों को मौसमी बुखार के साथ-साथ खतरनाक डेंगू बुखार से बचाया जा सके. जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि संक्रमित वयस्क मादा मच्छर के काटने से मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया और जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारियां फैलती हैं.

डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर मकानों में खुली टंकियों, पुराने टायरों, खाली डिब्बों, कूलरों, फ्रिज के पीछे की पानी वाली ट्रे, गमलों, खाली बोतलों, मनी प्लांट आदि जिसमें साफ पानी इकट्ठा हो, उसी में पनपता है. अधिक ठंड होने पर वह स्वत: समाप्त हो जाता है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस वक्त कोरोना के साथ-साथ इस मौसम में फैलने वाले बुखारों पर नियंत्रण पाने को लगी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details