उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का हमीरपुर और जालौन दौरा, आगमन से पूर्व कार्यक्रम में किया गया बदलाव - hamirpur news

मुख्यमंत्री योगी के हमीरपुर आगमन से पूर्व कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. अब सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों से मिलने बाढ़ राहत कैंप नहीं जाएंगे. अब सीएम योगी सीधे कलेक्ट्रेट में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

आगमन से पूर्व कार्यक्रम में किया गया बदलाव
आगमन से पूर्व कार्यक्रम में किया गया बदलाव

By

Published : Aug 10, 2021, 1:11 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. अब सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों से मिलने बाढ़ राहत कैंप नहीं जाएंगे. सीएम योगी परेड ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड पर उतर कर सीधे कलेक्ट्रेट जाएंगे. वहीं सीएम बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ महोबा में उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में शामिल होने लिए आए हुए हैं. जिसमें पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से उज्ज्वला योजना 2.0 कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. केंद्र सरकार की इस योजना से 5000 लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा. इसी को लेकर सीएम योगी के हमीरपुर और जालौन के दौरे में फेरबदल किया गया है.

आपको बता दें कि हमीरपुर और जालौन जिले के कई गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. राजस्थान के कोटा बैराज से 22 लाख क्यूसिक पानी छोड़े जाने के बाद जालौन में चंबल, सिंधु और यमुना नदी ऊफान पर हैं. जालौन की तहसील माधोगढ़ में 10 से अधिक और कालपी के 5 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. माधौगढ़, रामपुरा और कालपी क्षेत्र के 15 ऐसे गांव जिनका बाढ़ के कारण जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

इसे भी पढ़ें-महोबा से PM मोदी करेंगे उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत, लाभार्थियों से करेंगे बात

वहीं हमीरपुर में भी बाढ़ ने कहर बरपाया रखा है. यहां यमुना और बेतवा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. बाढ़ के कारण जिले के करीब 100 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. जिले में हजारों लोग बेघर हो गए हैं. लोगों ने गांव खाली कर दिए हैं. जिसके बाद अब लोग नेशनल हाइवे के किनारे चारपाई डालकर सोने को मजबूर हैं. साथ ही फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details