हमीरपुरः लॉकडाउन में फैक्ट्रियां बंद होने के कारण दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए लोग अब अपने घर वापस आ रहे हैं. इसी क्रम में बैंगलोर से पैदल वापस आ रहे लोगों को चेयरमैन कुलदीप निषाद के छोटे भाई अशोक निषाद ने राशन सामग्री वितरित की.
हमीरपुर: बैंगलोर से पैदल चलकर गोरखपुर जा रहे मजदूर, जिले में मिली मदद - खाने का पैकेट वितरित
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बैंगलोर से पैदल चलकर गोरखपुर जा रहे मजदूरों को चेयरमैन कुलदीप निषाद के छोटे भाई अशोक निषाद ने राशन सामग्री वितरित की. साथ ही अशोक निषाद ने उनकी आर्थिक मदद भी की.
जिले में चेयरमैन कुलदीप निषाद के छोटे भाई अशोक निषाद ने पैदल जा रहे युवा मजदूरों से उनका हालचाल जाना. इस दौरान मजदूरों ने बताया कि वह बीते 25 दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं और बैंगलोर से चलकर वह गोरखपुर जा रहे हैं. साथ ही मजदूरों ने बताया कि न तो उनके पास खाने का सामान है और न ही पैसे.
मजदूरों की समस्या सुनकर अशोक निषाद ने तत्काल गाड़ी में रखे राशन सामग्री के पैकेट देते हुए उनकी आर्थिक मदद की और उनको मौदहा से सुमेरपुर तक अपनी गाड़ी से छोड़ा. ताकि उन्हें कुछ राहत मिले. लगातार पैदल चल रहे मजदूरों के चेहरे राहत सामग्री पाकर खिल गए.