हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर इलाके में केंद्रीय गुड्स सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की कानपुर टीम ने कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में इंडियन बैंक के पास गुटखा व्यवसाई के आवास पर छापा मारा. खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई चलती रही. इसमें गुटखा व्यवसाई के यहां भारी गड़बड़ियां मिलने की संभावना जताई जा रहीं हैं. चर्चा है कि गुटखा व्यवसायी के आवास से टीम को लाखों की नकदी भी प्राप्त हुई है. लेखा-जोखा का मिलान कराया जा रहा है.
कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में इंडियन बैंक के सामने दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता का आवास है. यहां मंगलवार को केंद्रीय गुड्स सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की कानपुर की टीम पांच गाड़ियों में सवार होकर पहुंची और गुटखा व्यवसायी के आवास में छापेमारी की. टीम के पहुंचने पर काफी देर तक मुख्य गेट नहीं खोला गया जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए गेट खोलने पर मजबूर कर दिया.
इसे भी पढे़ंःवाराणसी: मुख्तार अंसारी के सहयोगियों पर छापेमारी की कार्रवाई