उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः गुटका व्यापारी के घर सीजीएसटी टीम ने की छापेमारी, सोना समेत साढ़े छह करोड़ बरामद - गुटखा व्यवसाई जगत गुप्ता

etv bharat
गुटका व्यापारी

By

Published : Apr 13, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 8:04 PM IST

18:40 April 13

हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में मंगलवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम ने गुटखा व्यवसाई के मकान एवं फैक्ट्री में करीब 20 घंटे की छापेमारी करने के बाद करोड़ों की नकदी आदि बरामद करके तीन बक्सों में भरकर हमीरपुर एसबीआई के सुपुर्द किया है.

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में मंगलवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम ने गुटखा व्यवसाई के मकान एवं फैक्ट्री में करीब 20 घंटे छापेमारी की. सीजीएसटी टीम ने करोड़ों की नकदी आदि बरामद करके तीन बक्सों में भरकर हमीरपुर एसबीआई के सुपुर्द कर दिया. टीम ने नोट गिनने के लिए एसबीआई हमीरपुर की मशीनें तथा कर्मियों का सहयोग लिया. नोट गिनने के साथ ही टीम बगैर कुछ बताए यहां से रवाना हो गई.

मंगलवार को कानपुर से पांच गाड़ियों में आई सीजीएसटी की टीम ने कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में गुटखा व्यवसाई जगत गुप्ता के आवास एवं फैक्ट्री में छापा मारा. टीम के आने पर व्यवसाई ने आवास का गेट खोलने में आनाकानी की. लेकिन टीम ने जब कड़ा रुख अख्तियार किया तो कारोबारी ने आवास का गेट खोल दिया. गेट खुलते ही टीम फैक्ट्री और आवास में चारों तरफ फैल गई.

कारोबारी के तीन मंजिला मकान के सबसे नीचले तल में गुटखा फैक्ट्री लगी हुई है. ऊपर के दो मंजिलों में आवास है. टीम ने नीचे से ऊपर तक कोना-कोना खंगाला. बताया जाता है कि गुटखा व्यवसाई के बेडरूम के गद्दों के नीचे तथा अलमारी से करोड़ों की नकदी के साथ सोना आदि बरामद हुआ है. टीम मंगलवार देर रात्रि तक छापेमारी करती रही. टीम को बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद बुधवार को मुख्यालय से स्टेट बैंक की तीन मशीनों के साथ बैंक कर्मियों को लाकर बरामद नकदी की गिनती कराई.

पढ़ेंः हथकरघा और वस्त्र उद्योग से यूपी में रोजगार को ऐसे रफ्तार देगी सरकार

नकदी में बड़े नोटों के साथ छोटे नोट भी भारी मात्रा में शामिल थे. इस वजह से गिनती में काफी समय लगा. करीब साढ़े छह करोड़ रुपये के साथ बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. नोटों को टीम ने तीन बड़े बक्सों में भरकर हमीरपुर एसबीआई के अधिकारियों को सौंपा है. टीम इसके अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ लैपटॉप आदि सामग्री को बरामद करके ले गई. इनमें बैंक पासबुक, बांड, शेयर प्रपत्र व प्रॉपर्टी के कागजात आदि बताए जा रहे हैं. टीम डिप्टी कमिश्नर बृजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गुटखा व्यवसाई के आवास एवं फैक्ट्री से टैक्स चोरी संबंधित तमाम खामियां मिलीं हैं. साथ ही भारी मात्रा में नकदी व जेवरात सहित अन्य सामग्री प्राप्त हुई हैं. उन्होंने बताया कि बरामदगी का खुलासा कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा. टीम जांच पड़ताल का कार्य पूर्ण कर चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 13, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details