उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुटखा व्यापारी के घर मिला कैश का अंबार, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

हमीरपुर के गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के घर पर सीजीएसटी कानपुर टीम ने छापेमारी कर 6 करोड़ 31 लाख से ज्यादा का कैश और भारी मात्रा में सोना बरामद किया है.

etv bharat
सीजीएसटी की कानपुर टीम

By

Published : Apr 15, 2022, 6:24 PM IST

हमीरपुर: जनपद के गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के घर सीजीएसटी की कानपुर टीम ने छापेमारी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सीजीएसटी के अधिकारी नोट गिन रहे हैं. कहा जा रहा है कि टीम द्वारा नोट की काउंटिंग के लिए 3 मशीनें लगाई गईं थीं.

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बे के जगत गुप्ता दयाल गुटखे का व्यापार करते हैं. 12 अप्रैल को सीजीएसटी की कानपुर टीम उनके घर छापा मारने पहुंची. इस दौरान टीम को व्यापारी के घर से अलग-अलग जगहों पर कई नोटों के बंडल मिले. आलम यह था कि इन नोटों को गिनने के लिए टीम को तीन मशीनों की मदद लेनी पड़ी. 18 घंटे से ज्यादा चली इस कार्रवाई में करोड़ों के गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ है. साथ ही दस्तावेज और अन्य सामग्री भी मिली है.

सीजीएसटी की कानपुर टीम

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद में अवैध पार्किंग का गोरखधंधा, हनुमान मंदिर के पास की जा रही धन उगाही

बताया जाता है कि सीजीएसटी की रेड में गुटखा व्यापारी के घर से 6 करोड़ 31 लाख से ज्यादा कैश और भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. इसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया जबकि जल्द ही टीम व्यापारी के खिलाफ टैक्स चोरी का मुकदमा भी दर्ज करा सकती है. वहीं, इस छापे से कस्बे के अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details