उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाला वोट, कहा- जीतेगा हमारा प्रत्याशी - हमीरपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव सोमवार को हुआ. उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने साध्वी निरंजन ज्योति मतदान केंद्र पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी युवराज सिंह ही जीतेंगे.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाला वोट.

By

Published : Sep 23, 2019, 8:18 PM IST

हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने सोमवार को साध्वी निरंजन ज्योति जिला मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पहुंची. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद भापजा पूरे देश में इतिहास बदलती आ रही है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर भी भाजपा के प्रत्याशी युवराज सिंह ही जीतेंगे.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाला वोट.

हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव

  • विधानसभा क्षेत्र के 476 पोलिंग बूथों में दोपहर तीन बजे तक 32.95% मतदान दर्ज किया.
  • सुबह के वक्त रुक-रुक कर हो रही बारिश से हालांकि मतदान की रफ्तार कुछ धीमी जरूर रही.
  • दोपहर बाद जैसे ही बारिश थमी लोग भारी संख्या में अपने घरों से मतदान करने को निकल रहे हैं.
  • बता दें कि हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर आजादी के बाद से अब तक हुए उपचुनावों में भाजपा के हाथों में हार ही लगी है.

इसे भी पढें- हमीरपुर: उपचुनाव में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बेखबर

जनता से अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में विधानसभा के सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और बढ़-चढ़कर मतदान करें. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है. इसलिए सभी मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए सामाजिक विकास में सहभागी बनना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details