हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने सोमवार को साध्वी निरंजन ज्योति जिला मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पहुंची. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद भापजा पूरे देश में इतिहास बदलती आ रही है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर भी भाजपा के प्रत्याशी युवराज सिंह ही जीतेंगे.
हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव
- विधानसभा क्षेत्र के 476 पोलिंग बूथों में दोपहर तीन बजे तक 32.95% मतदान दर्ज किया.
- सुबह के वक्त रुक-रुक कर हो रही बारिश से हालांकि मतदान की रफ्तार कुछ धीमी जरूर रही.
- दोपहर बाद जैसे ही बारिश थमी लोग भारी संख्या में अपने घरों से मतदान करने को निकल रहे हैं.
- बता दें कि हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर आजादी के बाद से अब तक हुए उपचुनावों में भाजपा के हाथों में हार ही लगी है.