हमीरपुर: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक बड़े सरकारी अस्पताल के अंदर जोरदार ढोल-नागाड़े बज रहे हैं और अस्पताल का पूरा स्टाफ जमकर ठुमके लगा रहा है. अस्पताल में इस तरह से जश्न बनाए जाने से स्वास्थ्य महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है. वायरल वीडियो मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा हैं, जहां हर वक्त भारी संख्या में गंभीर मरीज भर्ती रहते हैं.
हमीरपुर: ढोल-नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा स्वास्थ्य केंद्र, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
यूपी के हमीरपुर जिले में सरकारी अस्पताल के अंदर बज रहे जोरदार ढोल-नागाड़ों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
वायरल वीडियो की जब जांच की गई तो यह पता चला कि वायरल हो रहे वीडियो 31 जनवरी का हैं. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम शाहबानो व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लवलेश का रिटायरमेंट हुआ था. उन दोनों कर्मचारियों की विदाई के मौके पर सीएचसी के अंदर ढोल- नगाड़ों के साथ यह जश्न मनाया गया.
वहीं जब इस मसले पर जिले के डिप्टी सीएमओ राम अवतार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर इस तरह का शोर-शराबा कतई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्साह में आकर स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने मरीजों को होने वाली परेशानी को अनदेखा किया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की गलती न होने पाए.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: युवती के घर फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद