हमीरपुर: अखिलेश राज में जिले में हुए मौरंग के अवैध खनन की जांच करने के लिए आई सीबीआई की टीम, शुक्रवार को तमाम सारे साक्ष्य जुटाने के बाद वापस दिल्ली लौट गई. हालांकि अवैध खनन की जांच में जुटी सीबीआई टीम को अबकी बार सपा सरकार से पहले बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भी अवैध खनन के साक्ष्य मिले हैं. इस कारण जांच के लिए छठवीं बार जिले में आई सीबीआई की टीम का फोकस अबकी बार बसपा शासनकाल पर रहा. सीबीआई ने विज्ञप्ति प्रकाशन में गड़बड़झाला के जरिए वन क्षेत्र में किए गए अवैध खनन पर रहा.
हमीरपुर: अवैध खनन के साक्ष्य जुटा दिल्ली रवाना हुई सीबीआई की टीम, मौरंग कारोबारियों ने ली राहत की सांस - मौरंग कारोबारियों ने ली राहत की सांस
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सपा सरकार में हुए अवैध खनन की जांच करने के लिए आई सीबीआई की टीम, शुक्रवार को तमाम सारे साक्ष्य जुटाने के बाद वापस दिल्ली लौट गई. सीबीआई टीम के वापस लौट जाने के बाद मौरंग कारोबारियों ने राहत की सांस जरूर ली है.
दिल्ली रवाना हुई सीबीआई की टीम.
दिल्ली रवाना हुई सीबीआई की टीम.