हमीरपुर:जनपद में बुधवार को सीबीआई की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मोरंग माफियाओं की नींद उड़ा दी है. सीबीआई की अचानक इस छापेमारी से जहां एक और मोरंग माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं अवैध खनन मामले में नामजद आरोपियों के घरों पर सन्नाटा पसर गया है.
छापेमारी की कार्रवाई तड़के सुबह शुरू हुई और सीबीआई ने सबसे पहले मोरंग के अवैध खनन की एफआईआर में नामजद आरोपियों से लेकर पट्टाधारकों और सहयोगियों के आवासों पर घंटों छानबीन की. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की जांच टीम ने छापेमारी की शुरुआत सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के बड़े भाई के मुस्करा थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव स्थित आवास से की. यहां एमएलसी के ब्लाक प्रमुख भतीजे से सीबीआई की टीम ने काफी देर तक पूछताछ की और पूरे आवास को भी खंगाला. बाद में टीम उरई को रवाना हो गई.
सीबीआई की छापेमारी से मोरंग माफियाओं में मचा हड़कंप. बुधवार की सुबह 6.30 बजे सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने थाना मुस्करा के इमिलिया गांव स्थित सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के पुश्तैनी मकान में छापा मारा. एमएलसी का भतीजा अनुपम मुस्करा ब्लाक प्रमुख है. सीबीआई की टीम ने अनुपम से घर में काफी देर तक पूछताछ की और पूरे घर को भी खंगाला. इसके बाद टीम राठ के लिए रवाना हो गई.
राठ में सीबीआई की टीम ने सबसे पहले अवैध खनन की एफआईआर में नामजद बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित के चाचा राकेश दीक्षित के घर सिकंदरपुरा स्थित आवास पर छापा मारा. टीम ने पूरे घर को खंगाला. राकेश दीक्षित से भी टीम ने मोरंग खनन से जुड़े मामलों में पूछताछ की. इसके बाद टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह गोहानी के जुगियाना मोहल्ला स्थित आवास पर छापेमारी की.
जगदीश की मोरंग खनन के कारोबार में पार्टनरशिप रही. इनके भी घर का सीबीआई की टीम ने चप्पा-चप्पा खंगाला. यहां से निकली सीबीआई की टीम सीधे अवैध मोरंग खनन की एफआईआर में नामजद मदन पाल सिंह ददरी के चरखारी रोड नई बस्ती सिकंदरपुरा स्थित आवास पर पहुंची. मदन पाल सिंह के घर में भी सीबीआई की टीम की घंटों पूछताछ और छानबीन चलती रही. छापेमारी के बाद टीम उरई के लिए रवाना हो गई.