हमीरपुर:सपा शासनकाल में हुए अवैध खनन को लेकर हाई कोर्ट की निगरानी में चल रही सीबीआई जांच ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है. अवैध खनन के मामले की जांच के लिए छठवीं बार सीबीआई की टीम ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा और पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी समेत 78 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है.
मंगलवार को सीबीआई की टीम सुबह सबसे पहले प्रधान डाकघर पहुंची जहां पूछताछ करने के बाद डाक बांटने वाले राजेश्वर पांडे को बयान दर्ज कराने के लिए कैंप ऑफिस ले आई. बताया जा रहा है कि सीबीआई की तरफ से पट्टा धारकों को जो नोटिस जारी किए गए थे, उनमें से कुछ पट्टा धारकों के पते गलत पाए गए. यही वजह है कि सीबीआई की टीम राजेश्वर पांडे का बयान दर्ज करा रही है.