उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर से दूसरे राज्यों में बिकने जा रहा 150 टन सरकारी राशन पकड़ा - सरकारी राशन

हमीरपुर से दूसरे राज्यों में बेचने के लिए भेजा जा रहा 150 टन सरकारी खाद्यान्न पुलिस ने छापा मारकर पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस ने एक गोदाम संचालक को हिरासत में लिया है.

Etv bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 3:28 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना (Sumerpur Police Station) क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने बीती रात छापेमारी करते हुए सरकारी खाद्यान्न (government food grains) से भरे दो गोदामों को सील कर दिया. यहां से कंटेनरों में भरकर राशन दूसरे प्रदेशों को ले जाने की तैयारी थी. पुलिस ने तीन कंटेनर, तीन ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है. गोदाम संचालक को हिरासत में लिया गया है.

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया में दो गोदामों में अवैध तरीके से सरकारी खाद्यान का भण्डारण किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सदर एसडीएम के साथ यहां छापा मारा. यहां दो गोदामों में सरकारी राशन भरा मिला.यहां दो कंटेनरों में राशन को भरकर हरियाणा और दिल्ली भेजा जाना था. छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर भी बरामद किए गए. कंटेनर ड्राइवरों उपेंद्र और योगेंद्र ने बताया की वह मैनपुरी के रहने वाले हैं. वह चावल लेकर हरियाणा जाने वाले थे लेकिन छापा पड़ गया.

हमीरपुर में पकड़ा गया सरकारी राशन.

एसडीएम रविन्द्र सिंह और सीओ सदर रवि सिंह ने बताया की कि जो खाद्यान पकड़ा गया है वह गरीबों को बांटा जाने वाला राशन है. इसको आसपास के जनपदों से इकट्ठा किया गया था. दूसरे प्रदेशों में इसे बेचने की तैयारी थी. आज करीब 150 टन खाद्यान्न पकड़ा गया है. गोदाम को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःमिर्जापुर में डॉगी के जन्मदिन पर कटा केक, सैकड़ों लोगों को खिलाई दावत

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन: युवाओं ने हाथ पर PM का टैटू बनवाकर दी बधाइयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details