हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना (Sumerpur Police Station) क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने बीती रात छापेमारी करते हुए सरकारी खाद्यान्न (government food grains) से भरे दो गोदामों को सील कर दिया. यहां से कंटेनरों में भरकर राशन दूसरे प्रदेशों को ले जाने की तैयारी थी. पुलिस ने तीन कंटेनर, तीन ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है. गोदाम संचालक को हिरासत में लिया गया है.
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया में दो गोदामों में अवैध तरीके से सरकारी खाद्यान का भण्डारण किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सदर एसडीएम के साथ यहां छापा मारा. यहां दो गोदामों में सरकारी राशन भरा मिला.यहां दो कंटेनरों में राशन को भरकर हरियाणा और दिल्ली भेजा जाना था. छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर भी बरामद किए गए. कंटेनर ड्राइवरों उपेंद्र और योगेंद्र ने बताया की वह मैनपुरी के रहने वाले हैं. वह चावल लेकर हरियाणा जाने वाले थे लेकिन छापा पड़ गया.