उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में भारी बारिश के बाद कई घर जमींदोज, महिला समेत कई मवेशियों की मौत - Woman and cattle die in rain

हमीरपुर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों और सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया है. लोगों के घरों में पानी भर जाने से कई मकान जमीदोंज हो गए हैं. इससे एक महिला सहित कई मवेशियों की मौत हो गई है.

etv bharat
हमीरपुर में भारी बारिश

By

Published : Sep 22, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:43 PM IST

हमीरपुर:जनपद में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों कच्चे मकान जमींदोज(Many houses were grounded due to rain) हो गए हैं. सरीला में दर्जनों मवेशियों के घर गिर गए हैं. सुमेरपुर के कुंडोरा गांव में बारिश का पानी घरों में घुस गया(Waterlogging in Hamirpur ) है. जनपद में 274 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

जनपद के मुस्कुरा थाना के कछवात मुहल्ले में एक घर के अंदर सो रही महिला के ऊपर दीवार गिर गई. परिजनों एवं पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को दीवार के मलबे से मृत अवस्था में बाहर निकाला. महिला की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, मुस्कुरा थाना कस्बा के कछवात मुहाल निवासी हरचरण कुशवाहा ने बताया कि परिवार के साथ वह अपने कच्चे मकान में सो रहा था तभी सुबह चार बजे के करीब घर की दीवार ढह गई. इससे पत्नी जयकुंवर(42) मलबे में बुरी तरह दब गई. आनन-फानन में आसपास के लोंगो की मदद से मलबे से पत्नी को बाहर निकाला गया लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अचानक हुई इस घटना से घर मे कोहराम मच गया है.

हमीरपुर में भारी बारिश

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद : इस अपार्टमेंट में नहीं है कोई आरओ, बारिश के पानी से ही होता खाना-पीना

वहीं, गुरुवार के दिन मौके पर पहुंची मुस्करा थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. लेखपाल सत्यप्रकाश ने बताया कि परिजनों को मृतका का पोस्टमार्टम होने के बाद दैवीय आपदा से मिलने वाली आर्थिक मदद दिलाई जाएगी. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

वहीं, सरीला क्षेत्र के छेड़ी बेनी गांव में बारिश के कारण हरिश्चंद्र कुशवाहा पुत्र भवानीदीन कुशवाहा की कच्चा घर गिर जाने से राशन, चारपाई, बिस्तर व कपड़े आदि हजारों का सामान खप्पर के नीचे दब गया. घर गिरने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. वहीं, सरीला कस्बा के वार्ड नं 7 की सड़कों पर भी लबालब पानी भरा हुआ है. ग्राम न्यायालय परिसर से लेकर अंदर कमरों तक पानी भर गया है. पानी भर जाने से अधिवक्ताओं व लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. जल निकासी की व्यवस्था न होने से पानी नहीं निकल पा रहा है. वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में भी तालाब की तरह पानी भर गया है. सरीला स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय भी तालाब की तरह दिखने लगा है. रिगवारा खुर्द गांव के मइयादीन का कच्चा घर गिरने से 12 बकरियां दब गई. इसमें एक बकरी की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भरने से तैरने लगी कार, देखें Video

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details