उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा से दुष्कर्म के पांच माह बाद मामला दर्ज,आरोपी गिरफ्तार - ओम हरिहर महाविद्यालय कुंडौरा

हमीरपुर में पांच माह बाद पिता की तहरीर पर छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 10:53 PM IST

हमीरपुर:जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना और कस्बे के एक मोहल्ले में घटना के पांच माह बाद युवक के खिलाफ छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया है.

कस्बे के एक मोहल्ला निवासी ने बताया कि उसकी बेटी 2021 में ओम हरिहर महाविद्यालय कुंडौरा से डीएलडी कर रही थी. तभी कस्बा निवासी एक युवक आए दिन उसका पीछा कर उसे परेशान किया करता था. बेटी युवक की इस हरकत का हमेशा विरोध करती थी. लेकिन, युवक विरोध करने के बावजूद भी उसे परेशान किया करता था. बीते 21 फरवरी की शाम करीब 5:00 बजे जब वह अपनी दुकान में मौजूद था. तभी युवक ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा.

इसे भी पढ़े-Watch Video: नशे में धुत सिपाही ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, घर में घुसने पर भड़के ग्रामीण

लड़की के पिता ने बताया कि जब वह बेटी की शादी कहीं तय करते हैं तो यह युवक आकर उसकी शादी तुड़वा देता है. परेशान होकर बेटी ने अपनी आपबीती पिता को बताई. जिस पर पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़े-उर्दू पढ़ने आई 9 साल की बच्ची से मौलवी ने किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details