हमीरपुर:जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना और कस्बे के एक मोहल्ले में घटना के पांच माह बाद युवक के खिलाफ छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया है.
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी ने बताया कि उसकी बेटी 2021 में ओम हरिहर महाविद्यालय कुंडौरा से डीएलडी कर रही थी. तभी कस्बा निवासी एक युवक आए दिन उसका पीछा कर उसे परेशान किया करता था. बेटी युवक की इस हरकत का हमेशा विरोध करती थी. लेकिन, युवक विरोध करने के बावजूद भी उसे परेशान किया करता था. बीते 21 फरवरी की शाम करीब 5:00 बजे जब वह अपनी दुकान में मौजूद था. तभी युवक ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा.