उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: डीएम का अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार - हमीरपुर न्यूज

जिले में जिलाधिकारी ने अवैध खनन में लिप्त तीन खदानों पर छापा मारा और खनन कर रही चार पोकलैंड मशीनों को भी सीज किया गया. साथ ही 15 ट्रक और डंपर को भी सीज किया है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने अवैध खनन में लिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीएम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया अभियान.

By

Published : May 13, 2019, 4:28 AM IST

हमीरपुर:खनिज विभाग के अधिकारियों की सरपरस्ती में चल रहे मौरंग के अवैध खनन को लेकर "ईटीवी भारत" में प्रकाशित खबर के बाद जिलाधिकारी हरकत में आए. जिलाधिकारी ने अवैध खनन में लिप्त तीन खदानों में शनिवार देर रात छापा मारकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से जिले के मौरंग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. अवैध खनन में लिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

डीएम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया अभियान.

डीएम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया अभियान

  • चिकासी थाना क्षेत्र के चंदवारी घुरौली गांव में संचालित मौरंग खदान खंड संख्या 26/3, 26/7 व 26/8 में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर शनिवार देर रात जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दल बल के साथ छापा मारा.
  • अपने दल बल के साथ खंड संख्या 26/ 3 में अवैध खनन की जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश हैरत में रह गए.
  • छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने सभी चारों पोकलैंड मशीनों को मौके पर ही सीज कर दिया, इसके अलावा उन्होंने कुल 15 ट्रकों को भी सीज किया.

खंड संख्या 26/3 में छापेमारी की गई, जहां नदी की जलधारा के बीच में मौरंग का खनन पोकलैंड मशीनों से किया जा रहा था. जो कि एनजीटी के नियमों के विरुद्ध है. खंड संख्या 26/3 न्यू इयान एसोसिएट के खिलाफ आवंटित है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 26/5 व 26/7 में भी अवैध खनन को लेकर जांच चल रही है. जांच में यदि इन्हें दोषी पाया जाएगा तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

-अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, हमीरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details