हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक घायल - हमीरपुर में बस पलटी
07:23 May 18
यूपी के हमीरपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों से भरी बस के पलट गयी. इस हादसे में 12 से अधिक श्रमिक घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं. सीओ सदर ने बताया कि यह बस नोएडा से मजदूरों को लेकर महोबा जा रही थी. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है.
हमीरपुरः गैर प्रांतों में फंसे प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. औरैया में हुए हादसे के बाद योगी सरकार ने मजदूरों के लिए बस का प्रबंध किया, लेकिन सोमवार सुबह प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. बस के अनियंत्रित होकर पलटने से 12 से अधिक मजदूर घायल हो गए. घटना की सूचना पाते ही आनन-फानन में मौके पर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार समेत भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि किसी की मृत्यु की सूचना न होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह कौशांबी डिपो की रोडवेज बस नोएडा से प्रवासी मजदूरों को महोबा ले जा आ रही थी. तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के पास झांसी स्टेट हाई-वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने बताया कि बस के अनियंत्रित होकर पलटने से मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. सीओ सदर ने बताया कि सुरक्षित मजदूरों को दूसरी बस से आगे के लिए रवाना कर दिया गया है. घायल मजदूरों की हालत ठीक बताई जा रही है. जल्द ही उन्हें भी रवाना किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-औरेया सड़क हादसा: दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित