हमीरपुर: गरीब किसानों पर टूटा कहर, बैंक ने थमाया जमीन नीलामी का नोटिस - hamirpur news
एक नोटिस ने राम विशाल के आंखों की नींद उड़ा दी. जब राम विशाल को नोटिस मिला तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, क्योंकि उन्हें पढ़ना नहीं आता. गांव के लोगों ने जब नोटिस पढ़कर राम विशाल को सुनाया तो उनके पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गयी. नोटिस में लिखा था कि राम विशाल के खेत नीलाम किये जाएंगे.
बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के रहने वाले राम विशाल किसान हैं. और उन्होंने खेती के लिये बैंक से 70 हजार रुपये का लोन लिया था. वह लोन अब बढ़कर 1 लाख 29 हजार रुपये का हो चुका है. राम विशाल का कहना है कि सूखे की वजह से पिछले कई बरस से खेती चौपट हो चुकी है और इसी वजह से वो लोन नहीं चुका सके. राम विशाल कहते हैं कि वो आर्थिक तौर पर इस हद तक टूट चुके हैं कि अब लोन चुका पाना उनके वश की बात नहीं. उन्हें उम्मीद थी कि सरकार के कर्जमाफी के ऐलान के बाद उन्हें भी राहत मिलेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका.