उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कूड़े के ढेर में दफन किए जा रहे गोवंश के शव, जिला प्रशासन कर रहा लीपापोती - योगी सरकार में गोरक्षा के लिए बनाई गईं गोशालाएं

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मृत गोवंश को कूड़े के ढेर में दफन करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में उप जिलाधिकारी ने कहा कि किसी के निजी गोवंश की मृत्यु हो गई थी. उस व्यक्ति ने ही शव को दफन करवाया है.

etv bharat
गोवंश के शव को कूड़े के ढेर में दफन करने का मामला.

By

Published : Nov 27, 2019, 6:31 PM IST

हमीरपुरः गो रक्षा का नारा बुलंद करने वाली योगी सरकार के राज में गोवंशों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. जिले में बनाई गईं अस्थायी गोशालाएं कागजों पर चल रही हैं और अन्ना पशु सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में ठंड एवं दुर्घटनाओं से मरने वाले गोवंशों के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. मरने वाले गोवंशों को कूड़े के ढेर में दफन किए जाने की तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है. वहीं जिला प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले की लीपापोती करने में जुट गया है.

गोवंश के शव को कूड़े के ढेर में दफन करने का मामला.

कूड़े के ढेर में दफन किया जा रहा मृत पशुओं को
बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर में भारी तादाद में अन्ना पशु हैं. इससे निजात दिलाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अस्थायी गोशालाएं संचालित करवाने का आदेश दिया था, लेकिन जिले के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में तारबंदी कर गोशालाएं तो बना दी गईं, लेकिन अन्ना पशुओं को रखने का कोई बंदोबस्त नहीं है. ऐसे में गोवंश ठंड एवं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: शिक्षा विभाग नहीं बांट पाया स्वेटर, ठिठुरकर पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

इसके बाद गोवंश के शवों को जहां-तहां फेंक दिया जाता है. ताजा मामला हमीरपुर नगर पालिका क्षेत्र में सामने आया है. यहां नगरपालिका की जेसीबी गोवंश के शव को कूड़े के ढेर के नीचे दबाती हुई ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई. वहीं इस मसले पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने मामले पर लीपापोती करते हुए कहा कि किसी की निजी गोवंश मर गई थी. इसे उसने कूड़े के ढेर में फिंकवा दिया था, लेकिन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद नगरपालिका की जेसीबी द्वारा गड्ढे खुदवा कर गोवंश के शव को दफन करवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details