हमीरपुर :चुनाव आयोग नेनिष्पक्षता के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिएकमर कस ली है. निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी पल-पल की जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों से चुनाव अयोग आयोग ले रहा है. दरअसल,चुनाव आयोग का पूरा जोर मतदान प्रतिशत और चुनाव में युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर है.
हमीरपुर:बनेंगे 40 मॉडल बूथ बता दें कि आयोग चाहता है कि आगामीचुनाव को लेकर कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिएजिले में कुल 927 पोलिंग बूथ बनाए जाने हैं जिनमें 40 मॉडल भूथ होंगे.इन बूथों में तमाम तरह की सुविधाएं होंगी.इतना ही नहीं मतदान परिषद के मामले में प्रत्येक तहसील से पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले भूथसम्मानित भी होंगे.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में 9,000 नए मतदाता सूची में जुड़े हैं.अभी तक जिले में एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है, जहां एक मतदाता का नाम दो जगह दर्ज हो.उन्होंने बताया है कि दिसंबर के महीनेतक 24,000 मतदाताओं को पहचान पत्र बांटे जा चुके हैं.
जिन 600 मतदाताओं ने पंजीकरण जनवरी 2019 में कराया है, शीघ्र ही उनके भी मतदाता पहचान पत्र बांटे जाएंगे.उन्होंने बताया कि जिले में कुल 927 पोलिंग बूथों पर वोटिंग होगी इनमें से 40 बूथों को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया जाएगा. यहां पर टेंट-शामियाने और बैठने की उचित व्यवस्था होगी औरविकलांगों के लिए ट्राई साइकिल इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि चुनाव में युवा मतदाता ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाएं. इसके लिए तमाम तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे युवा मतदाता अपने वोट के महत्व को समझें और मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियां एकदम युद्ध स्तर पर की जा रही हैं.
ईवीएम वीवीपैट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा शामली से कुछ ईवीएम और वीवीपैट मशीन ने भेजी गई हैं. इसके बाद अब जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में 1528 बैलट यूनिट, 1109 कंट्रोल यूनिट, 1203 वीवीपैट मशीनें कड़े पहरे के बीच सुरक्षित रखी हैं.