उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवविवाहिता की रक्त रंजित शव फांसी के फंदे पर झुलता हुआ बरामद

कुरारा थाना क्षेत्र (kurara police station area) के उमराहट गांव मे एक घर के बाहर सो रही विवाहिता की अज्ञात कारणों के चलते उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने का मामला सामने आया है. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है.

etv bharat
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : May 13, 2022, 6:52 PM IST

हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव मे एक घर के बाहर सो रही विवाहिता की अज्ञात कारणों के चलते धारदार हथियार से हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने का मामला सामने आया है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेज दिया. मृतका की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. मृतिका की मां ने उसकी ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव निवासी वंदना का रक्त रंजित शव उसके कमरे में मिला. शुक्रवार के दिन पड़ोसियों ने कमरे के बाहर म्रतका की 1 वर्षीय बच्ची को रोते हुए देखा और जब पास में गए तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, तब पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई. बाद में उन्होंने मृतका के ससुर फूल सिंह ओर चौकी मनकी (हरौलीपुर) को घटना की जानकारी दी.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार

इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

कुछ देर बाद मृतका के मायके वालों को इस घटना की जानकारी गई. मायके वाले उसके घर पहुंचे तथा मामले के खुलासे को लेकर पुलिस को शव नहीं उठाने दिया गया. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और सीओ सदर रवि प्रकाश सिंह तथा फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम जांच- पड़ताल कर रही है. मुख्यालय से पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर बिखरे खून और मिट्टी आदि के नमूने एकत्र किये है. मौके से अन्य कुछ हथियार टाइप के साक्ष्य भी जुटाए है.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

मृतका की मां छिदिया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या के बाद उसका शव फंदे से लटका दिया गया है. उन लोगों का यह भी कहना है कि उन्होंने वंदना की शादी सत्यम से कराई थी और अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, जिससे सत्यम और उसका परिवार संतुष्ट नहीं था.

उन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर अतिरिक्त दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. वंदना की बहन राम देवी का आरोप है कि इस हत्या में उसका पति सत्यम भी शामिल है. अपर एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि वन्दना निषाद नाम की महिला की हत्या हुई है, जिसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटकाया गया है. फील्ड यूनिट के टीम जांच-पड़ताल कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details