हमीरपुर :जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि साध्वी प्रज्ञा को भोपाल सीट से उतारना हिंदुत्व का एजेंडा नहीं है. देश की एक साध्वी को जो राष्ट्रवादी साधक थी जो राष्ट्रवादी प्रखर कार्य में लगी थी दिग्विजय सिंह ने उनको भगवा आतंकवाद का नाम देकर देश को बदनाम करने की कोशिश की. उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया था.
भाजपा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का बयान
- भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए नहीं सुशासन के लिए लड़ती है.
- जो चुनावी वादा किया था उससे अधिक कार्य किए गए है.
- पांच वर्ष में कई गुना कार्य किया.
- अभी भी देश के कई कार्य पीछे छूटे हैं, जिनको करना अभी बाकी है.
- 2019 में मोदी जी की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से देश को वह ऊंचाइयां प्राप्त होंगी जो संभवत देशवासियों ने कल्पना भी नहीं की होंगी.