हमीरपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बहुचर्चित बीजेपी नेता राकेश सिंह हत्याकांड का खुलासा किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि भाजपा नेता राकेश सिंह की हत्या पड़ोसी विवेक ने पुरानी रंजिश के चलते की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हमीरपुरः 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया BJP नेता राकेश सिंह की हत्या का मामला - हत्याकांड का खुलासा
यूपी के हमीरपुर में पुलिस ने बहुचर्चित राकेश सिंह हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे में किया है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है भाजपा नेता की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.
हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक
पुलिस ने हत्या का खुलासा किया
- मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव का है.
- भाजपा के बूथ अध्यक्ष राकेश सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
- बीजेपी नेता की हत्या उस समय की गई, जब वह घर पर अकेले थे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए तत्काल फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया.
- जिसके बाद पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा और उनके साथ सख्ती से पूछताछ की.
- पूछताछ के बाद मृतक राकेश सिंह के पड़ोसी विवेक ने हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकारी.
- पुलिस ने आरोपी युवक विवेक को गिरफ्तार कर लिया है.
विवेक ने राकेश सिंह की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की है. पिछले साल विवेक का थ्रेशर चोरी हुआ था और विवेक ने जिनके विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था .राकेश उनकी पैरवी कर रहे थे. जिससे वह नाराज था और उसने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दे दिया.
हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक