हमीरपुर: जिले के थाना एवं चिकासी गांव में मंगलवार को कोचिंग पढ़ने रहे छात्र की बाइक में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने ट्रक व चालक के विरूद्ध कार्रवाई एवं डीएम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करते हुए राठ उरई राजमार्ग पर जाम लगा दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई है.
जानकारी के मुताबिक चिकासी गांव निवासी सिद्धगोपाल का इकलौता बेटा भूपेन्द्र (22) इंटर मीडिएट का छात्र था. भूपेंद्र सोमवार को सांयकाल कोचिंग पढ़ने के लिए पास ही के रिहुंटा गांव बाइक से जा रहा था. अभी वह पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे भूपेन्द्र बाइक सहित सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.