हमीरपुर:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को सरीला क्षेत्र के पवई गांव स्थित भाकियू जिलाध्यक्ष निरंजन राजपूत का स्वास्थ्य जानने आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर बातचीत की.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए आर्गेनिक एवं विकास बोर्डों का गठन होना चाहिए. सरकार एमएसपी गारंटी कानून एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे. किसान की समस्याओं के लिए आने वाले समय में बड़े आंदोलन की जरूरत पर कहा कि आजादी की लड़ाई में बुंदेलखंड का बड़ा योगदान है. लेकिन अब पूरे प्रदेश की हालत मध्य प्रदेश व विदर्भ महाराष्ट्र जैसी हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां के घरों में ताले लटके है. लोग पलायन कर रहे हैं. अडानी ने जैसे देश लूटा है, उसी तरह बुंदेलखंड में बाहर के लोगों द्वारा खनन संपदा लूटी जा रही है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस से यहां के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा. सिर्फ यहां के लोग गाड़ियों को गिन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के विकास के लिए इंडस्ट्रीज लगाई जाए. विकास बोर्ड का गठन किया जाए. अन्ना प्रथा पर उन्होंने कहा कि इसमें सरकार फेल है. एक जानवर के लिए 30 रुपये दे रही है, जिससे मुर्गी का पेट नहीं भरता. उन्होंने बड़े काऊ सेंटर बनाने की मांग की.