उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने धोखा दिया तो बैंक मित्र ने गोली मारकर की आत्महत्या - bank mitra shot himself in graveyard

यूपी के हमीरपुर में बैंक मित्र ने प्रेमजाल में फंसकर महिला से धोखा खाने के बाद गोली मारकर हत्या कर ली. मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसे परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया है.

बैंक मित्र ने गोली मारकर की आत्महत्या
बैंक मित्र ने गोली मारकर की आत्महत्या

By

Published : May 28, 2021, 4:50 AM IST

हमीरपुरः जिले के कुरारा कस्बा में बैंक मित्र ने गुरुवार को महिला से धोखा मिलने और व्यापार में नुकसान होने पर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने मृतक की जेब में मिला सुसाइड नोट पुलिस को सौंप दिया है.

श्मशान घाट पहुंचकर खुद को मारी गोली
कुरारा कस्बा के वार्ड नंबर चार निवासी ओम प्रकाश प्रजापति (42) कस्बे में ही एक दुकान में इंडियन बैंक की उपशाखा चलाता था. ओम प्रकाश गुरुवार सुबह 11 बजे करीब कुरारा में भाैली रोड स्थित श्मशान घाट पहुंचकर खुद काे तमंचे से गोली मारी ली. इस दौरान वह किसी अपने मित्र से वीडियो कॉल करके बात कर रहा था. इसकी जानकारी होने पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचित किया. इसके साथ ही परिजन ओमप्रकाश को सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-खाकी की लापरवाही, युवती पर पड़ी भारी

परिजनों ने पुलिस को सौंपा सुसाइड नोट
परिजनों को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें मृतक ने उसके यहां काम करने वाली एक महिला को प्रेमजाल में फंसा कर धोखा देने का आरोप लगाया है.परिजनों ने पुलिस को सुसाइड नोट सौंप दिया है. कुरारा थाना पुलिस के साथ सीओ सदर ने मोर्चरी पहुंच घटना को लेकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष कुरारा बांके बिहारी सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी ओमप्रकाश अवैध तमंचे से खुद के गोली मार आत्महत्या की गई है. सुसाइड नोट मिला है. सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

सुसाइड नोट में मृतक ने यह लिखा-

मैं सभी के काम आया, लोगों ने मुझे उपयोग किया. यह पंक्ति है मृतक ओमप्रकाश द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट की है. सुसाइड नोट में मृतक ओमप्रकाश में अपने माता, पिता, पत्नी व बच्चों से माफी मांगते हुए खुद को एक अच्छा बेटा और अच्छा पिता न बन पाने की बात लिखी है. साथ ही लिखा है कि उसके यहां काम करने वाली एक महिला के प्रेम जाल में फंसकर बहुत बड़ी गलती की. उसने अपनी दूसरी आईडी महिला के नाम करा दी. जिससे वह हेराफेरी करने लगी और वह उस पर विश्वास करता रहा. जब भी वह हिसाब मिलाता तो महिला कर्मी से झगड़ा हो जाता और वह उसे कुछ कह नहीं पाता. ओमप्रकाश से साइड नोट में लिखा कि महिला उसे करीब एक साल से मरने को प्रेरित कर रही साथ ही उसका पति भी उसे आए दिन धमकी देता रहा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details