उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रदेश में जमीनों की रजिस्ट्री पर लगाई गई रोक

प्रदेश सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को गिनाने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने साफ किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक जमीन और घरों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है.

By

Published : Mar 20, 2020, 2:33 PM IST

रविंद्र जायसवाल
रविंद्र जायसवाल

हमीरपुर: कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. इससे बचाव के लिए सरकार तमाम आवश्यक कदम भी लगातार उठा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को गिनाने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने साफ किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक जमीन और घरों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि यह तत्काल प्रभाव से पूरे प्रदेश में लागू हो गया है.

मीडिया से बातचीत करते रविंद्र जायसवाल.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर रोज लाखों लोग बैनामे कराने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचते हैं और बैनामों में दोनों हाथों की उंगलियों के निशान लगाए जाते हैं, जिनसे कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा है, इसलिए यह रोक लगाई गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार प्रदेश सरकार एहतियातन सभी कदम उठा रही है. प्रदेशभर के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में प्रतिदिन क्रेता-विक्रेता और अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जुटती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है.

इससे पहले उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान सबका साथ सबका विकास पर ध्यान दिया. आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने हर संभव प्रयास किए.

उन्होंने कहा कि बीते 3 साल में हमीरपुर जिले का भी चहुंमुखी विकास प्रदेश सरकार द्वारा किया कराया गया है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 4500 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाए गए. साथ ही सौभाग्य योजना के अंतर्गत 64000 विद्युत कनेक्शन भी गरीबों को उपलब्ध कराए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति भी प्रदेश सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है. आमजन को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा तमाम सड़कों का निर्माण कराया गया है.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : एक और मौत के साथ छह हुई मृतकों की संख्या, 200 से ज्यादा पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details