हमीरपुर:किसी ने सच ही कहा है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हमीरपुर के सरीला तहसील क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय अवनीश विश्वकर्मा ने. अपनी प्रतिभा के जरिए लोहा मनवाने की ठानी अवनीश विश्वकर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की एक अनूठी कलाकृति तैयार की है. उन्होंने करीब 1600 चेनलॉक से पीवीसी बोर्ड पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है, जिसे वे अपने हाथों से प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं.
युवा कलाकार अवनीश ने बताया कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड के महोबा आने की जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वे प्रधानमंत्री से मुलाकात की लालसा पाले उन्हें कुछ खास उपहार में भेंट करने की सोचने लगे. फिर उनके मन में आया कि वे प्रधानमंत्री का एकदम अलग व हटकर चित्र बनाए.
इसी कड़ी में अवनीश मार्केट से चेनलॉक खरीद लाए और आठ घंटे की मेहनत के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4×3 स्क्वायर फीट के पीवीसी के बोर्ड पर करीब 1600 चेनलॉक हथौड़ी से ठीक कर चित्र तैयार कर दिया.
इसे भी पढ़ें -PM मोदी UP में 6250 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
अवनीश ने बताया कि उनकी ख्वाहिश है कि वो खुद से निर्मित मोदी जी की तस्वीर को उन्हें भेंट करें. इससे पहले उन्होंने करीब 3932 कील से 2×3 स्क्वायर फीट की चित्र बनाया था. इसके अलावा वो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी दो तस्वीरें बना चुके हैं.