उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा - हमीरपुर में झांसी की एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एंटी करप्शन टीम ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में छापा मारा और रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.

etv bharat
रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2020, 10:55 PM IST

हमीरपुर: बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने राठ खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू को शिक्षिका से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम ने राठ कोतवाली में लिपिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद टीम ने आरोपी बाबू को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार.

रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
राठ विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्करा खुर्द में मनीषा त्रिपाठी सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. शिक्षिका मनीषा ने बताया कि दिसंबर के मेडिकल का वेतन बनना था, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक परमेश्वरी दयाल पिछले कई दिनाें से उनका वेतन बिल नहीं बना रहा था.

छह सदस्यीय टीम ने आरोपी को धर दबोचा
तीन दिन पहले शिक्षिका ने लिपिक से बिल बनाने की बात कही तो उसने घूस के रूप में 15 हजार रुपये मांगे. इस बाबत शिक्षिका ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन झांसी में की. सूचना पर सक्रिय हुई टीम ने मामले की पहले जांच कराई और बुधवार को छह सदस्यीय टीम खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंच गई. टीम ने पाउडर लगे 10,000 रुपये शिक्षिका को दिए. शिक्षिका ने जैसे ही पैसे लिपिक को सौंपे, एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर: डायलिसिस यूनिट की हुई शुरुआत, मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details