हमीरपुर: बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने राठ खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू को शिक्षिका से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम ने राठ कोतवाली में लिपिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद टीम ने आरोपी बाबू को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
राठ विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्करा खुर्द में मनीषा त्रिपाठी सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. शिक्षिका मनीषा ने बताया कि दिसंबर के मेडिकल का वेतन बनना था, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक परमेश्वरी दयाल पिछले कई दिनाें से उनका वेतन बिल नहीं बना रहा था.