उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प, पूरा गांव सील

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जो हाल ही में महाराष्ट्र से लौटा था. मरीज के परिवार के साथ 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया.

hamirpur news
संक्रमित क्षेत्र का जायजा लेते अधिकारी

By

Published : May 15, 2020, 10:33 PM IST

हमीरपुर: जिले में एक और कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है. मरीज के गांव को सील करने के साथ ही परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. संक्रमित मरीज हाल ही में महाराष्ट्र से लौट कर आया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के संपर्क में आने वाले 11 लोगों को क्वारंटाइन किया है, जबकि बाकि लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

संक्रमित क्षेत्र का जायजा लेते अधिकारी

महाराष्ट्र से ट्रक से हमीरपुर आया था मरीज

सीएमओ आर.के. सचान ने बताया कि सिमनौड़ी गांव का रहने वाला युवक मुंबई के नागपाड़ा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. वह 7 मई को ट्रक से अपने गांव आया था. कुछ दिन बाद उसे खांसी-बुखार की शिकायत हुई. जिसके बाद 11 मई को वह सुमेरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचा. युवक की हालत संदिग्ध देखकर डॉक्टरों ने उसका सैंपल जांच के लिए झांसी भेजा. शुक्रवार को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

संक्रमित गांव में पहुंची पुलिस की टीम

कोरोना संक्रमित के गांव को किया गया सील

सीएमओ ने बताया कि संक्रमित युवक के परिजन सहित 11 लोगों को चिन्हित कर छानी सीएचसी में क्वारंटाइन किया गया है. मरीज को इलाज के लिए बांदा भेजा गया है. साथ ही संक्रमित गांव के सभी रास्तों को सील करके कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details