ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के किसानों के लिये अन्ना मवेशी बने जी का जंजाल - हमीरपुर तहसील दिवस

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था. तहसील दिवस पर पहुंचे जनपद के किसानों ने जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को शिकायत पत्र देकर अन्ना मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की है.

हमीरपुर के किसानों के लिये अन्ना मवेशी बने जी का जंजाल.
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 5:23 AM IST

हमीरपुर:जनपद की सरीला तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.

जानकारी देते उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी.
तहसील दिवस पर डीएम ने सुनी समस्याएं

इस मौके पर हमीरपुर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भी हमीरपुर जनपद के सरीला तहसील क्षेत्र के किसानों को अन्ना मवेशियों से निजात नहीं मिल रही है. जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर किसानों ने शिकायत पत्र देकर अन्ना मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़े:-उन्नाव: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 40 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में तीन-चार गांवों से शिकायत आई है. तीनों जगह गोशाला निर्मित है. पशु संरक्षित किए जा रहे हैं. गांव वालों के पालतू गोवंश खुला छूटने के कारण अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है. जल्द ही किसानों को अन्य मवेशियों से निजात दिलाई जाएगी.
-दिनेश कुमार सिंह,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details