उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: दुकानें हटाए जाने से नाराज सब्जी दुकानदार, लगाई डीएम से न्याय की गुहार - हमीरपुर समाचार

यूपी के हमीरपुर में नगर पालिका द्वारा दुकाने हटाए जाने से नाराज सब्जी दुकानदारों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस जमीन के मालिकाना हक को लेकर नगर पालिका और सब्जी दुकानदारों के बीच चल रहे विवाद का मामला सत्र न्यायालय में लंबित है.

etv bharat
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 10, 2019, 11:31 PM IST

हमीरपुर:जनपद की मौदहा कोतवाली के सामने सड़क के किनारे सब्जी बेचने वालों पर नगर पालिका ने एक बार फिर से उनकी दुकानें हटवा दीं. इसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में सब्जी दुकानदार जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. सब्जी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से कहा कि मौदहा कोतवाली के सामने वे पिछले 50 सालों से सब्जी बेचते आ रहे हैं.

उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

जमीन के मालिकाना हक को लेकर नगर पालिका और सब्जी दुकानदारों के बीच चल रहे विवाद की सुनवाई सत्र न्यायालय द्वारा की जा रही है. न्यायालय ने दोनों पक्षों को यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. सब्जी दुकानदारों की मांगों का जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी खुलकर समर्थन किया है.

सब्जी दुकानदारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • मामला जनपद की मौदहा कोतवाली के सामने का है.
  • यहां सब्जी विक्रेता कई सालों से अपनी दुकानें लगाकर सब्जी बेचते आ रहे हैं.
  • जमीन के मालिकाना हक को लेकर नगर पालिका और सब्जी दुकानदारों के बीच चल रहे विवाद का मामला सत्र न्यायालय में लंबित है.
  • कोर्ट ने इस पर दोनों पक्षों को यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं.
  • इसके बावजूद नगर पालिका ने एक बार फिर सब्जी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
  • इसके बाद बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि जमीन के मालिकाना हक को लेकर न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने तक यथास्थिति बरकरार रखी जाए. उन्होंने बताया कि दुकानें खत्म कर देने से लगभग 500 परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

मौदहा कोतवाली के सामने उनका परिवार लगभग 50 वर्षों से सब्जी बेचकर अपनी गुजर-बसर कर रहा है. कुछ भाजपा के नेता और नगरपालिका के अधिकारी मिलीभगत कर सब्जी दुकानदारों का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं. जिससे सब्जी दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
-मोहम्मद शहजाद, सब्जी दुकानदार

सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
-अशोक कुमार यादव, उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details