हमीरपुर:जनपद की मौदहा कोतवाली के सामने सड़क के किनारे सब्जी बेचने वालों पर नगर पालिका ने एक बार फिर से उनकी दुकानें हटवा दीं. इसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में सब्जी दुकानदार जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. सब्जी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से कहा कि मौदहा कोतवाली के सामने वे पिछले 50 सालों से सब्जी बेचते आ रहे हैं.
जमीन के मालिकाना हक को लेकर नगर पालिका और सब्जी दुकानदारों के बीच चल रहे विवाद की सुनवाई सत्र न्यायालय द्वारा की जा रही है. न्यायालय ने दोनों पक्षों को यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. सब्जी दुकानदारों की मांगों का जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी खुलकर समर्थन किया है.
सब्जी दुकानदारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- मामला जनपद की मौदहा कोतवाली के सामने का है.
- यहां सब्जी विक्रेता कई सालों से अपनी दुकानें लगाकर सब्जी बेचते आ रहे हैं.
- जमीन के मालिकाना हक को लेकर नगर पालिका और सब्जी दुकानदारों के बीच चल रहे विवाद का मामला सत्र न्यायालय में लंबित है.
- कोर्ट ने इस पर दोनों पक्षों को यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं.
- इसके बावजूद नगर पालिका ने एक बार फिर सब्जी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
- इसके बाद बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.