हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीटीसी की छात्रा से रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले दबंग का जब परिजनों ने विरोध किया तो उसने छात्रा के घर पर हमला बोल दिया. 24-25 साथियों के साथ बिच्छू गैंग के सदस्यों ने छात्रा के घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की. साथ ही हवाई फायरिंग भी की. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से कई तमंचे बरामद किए गए हैं. दबंगों की मारपीट से दो पीड़ित और उसके चाचा को गंभीर चोटें आईं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी बीटीसी की 21 वर्षीय छात्रा के चाचा ने बताया कि गांव का ही दीपक पुत्र संकर निवासी रिगवारा उसकी भतीजी को कई दिनों से परेशान कर रहा था. आरोप है कि रास्ते में स्कूटी रोककर दबंग ने छात्रा को परेशान किया. इसकी शिकायत उसके पिता से की तो वह भड़क गया और शुक्रवार के दिन जब वह अपनी भतीजी पत्नी व दो वर्षीय पुत्र के साथ घर में थे तभी दिन के 12 बजे के करीब आरोपी दीपक ने 24 साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया.