हमीरपुर :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यालय में बुधवार को 16 सीएचओ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के जिला प्रबंधक सुरेंद्र साहू और जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) मंजरी गुप्ता ने टैबलेट का वितरण किया. डीसीपीएम ने बताया कि जिले में कुल 42 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हैं. जहां सीएचओ की तैनाती है. जो ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभाले हुए हैं.
हमीरपुर जिले के सभी सीएचओ को दिया गया टैबलेट - हमीरपुर अस्पताल
यूपी के हमीरपुर जिले के दूरदराज ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभालने वाले ब्लाॅक कम्युनिटी ऑफिसर (सीएचओ) को बुधवार को टैबलेट का वितरण किया गया.
उन्होंने बताया कि इससे पहले 26 सीएचओ को टैबलेट का वितरण किया जा चुका था. शेष 16 सीएचओ टैबलेट से वंचित थे, उन्हें भी अब टैबलेट दे दिया गया है. इन 16 सीएचओ में पंद्रह नए सीएचओ हैं. जिनकी अभी हाल ही में ज्वाइनिंग हुई है.
डीसीपीएम ने बताया कि इस टैबलेट में 30 साल से ऊपर के गैर संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों का डेटा फीड किया जाएगा. ताकि समय पड़ने पर ऐसे मरीजों की केस हिस्ट्री को एक क्लिक में ही प्राप्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि डायबिटीज, हाइपरटेंशन और तीन तरह के कैंसर से ग्रसित मरीजों के बारे में टैबलेट में संपूर्ण जानकारी दर्ज की जाएगी.