उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: हमीरपुर जिले के सभी बॉर्डर पूरी तरह सील, बाहरी के प्रवेश पर प्रतिबंध - lockdown in hamirpur

संपूर्ण लॉकडाउन के बाद शहरों से गांव की ओर हो रहे पलायन को रोकने के लिए सभी राज्यों और जिलों की सीमाएं सील की जा रही हैं. हमीरपुर की सीमा से लगे सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गईं.

हमीरपुर जिले के सभी बॉर्डर से पूरी तरह सील.
हमीरपुर जिले के सभी बॉर्डर से पूरी तरह सील.

By

Published : Mar 31, 2020, 2:34 PM IST

हमीरपुर:लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरकत में आने के बाद जिले के सभी बार्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को अब प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. दूसरे राज्य और दूसरे जिलों से आ रहे प्रत्येक व्यक्ति की जांच के बाद ही उसे अपने गांव के आसपास बनाए गए शेल्टर में 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.

हमीरपुर जिले के सभी बॉर्डर पूरी तरह सील.

14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहेंगे बाहरी

जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश का अनुपालन करते हुए जिले को कानपुर, महोबा और जालौन से जोड़ने वाली सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जो लोग भी जिले की सीमा के बाहर जमा हुए हैं, उन सभी लोगों को जांच के उपरांत जिले के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए शेल्टर होम में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

1000 लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने बताया कि हमीरपुर सदर और मौदहा तहसील में दो-दो स्थानों पर क्वॉरेंटाइन करने के लिए शेल्टर होम बनाए गए हैं. इसके अलावा सरीला में एक और राठ तहसील में दो स्थान पर शेल्टर होम बनाए गए हैं, जहां पर लगभग 1,000 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों और बाहर से आने वाले मजदूरों के खानपान का ख्याल रखते हुए कम्युनिटी किचन भी चलाए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से उन्हें सुबह और शाम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details